अंगूठे का निशान लेकर 2 लाख 51 हजार रूपये की धोखाधड़ी करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार

1 थम्ब मशीन, 1 मोबाईल, नगदी 2000 रूपये व 1 मोटर सायकल जप्त

Chhattisgarh Crimes
सूरजपुर। ग्राम पेण्डारी निवासी नान्हू राम पोया ने थाना प्रतापपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके पिता शिवा राम की हाथी के हमले से मृत्यु हो जाने के कारण वन विभाग से मुआवजा का पैसा 575000 रूपये मॉ महती बाई के खाते में जमा हुआ था इसके बाद किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा इसकी मॉ को हाथी के हमले से हुए मृत्यु पर और मुआवजा निकलना है कहकर आधार नंबर एवं अंगूठे का निशान धोखे से लेकर दिनांक 09.10.21 से 22.11.21 तक कुल 26 बार में 251000 रूपये का आहरण कर लिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 420 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
 पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने थाना-चौकी प्रभारियों को पुराने लंबित मामले के आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। थाना प्रतापपुर की पुलिस ने बैंक से जानकारी लिया तो एसबीआई कुसमी शाखा का खाता नंबर में पैसा ट्रान्सफर होना पाया, कुसमी बैंक से जानकारी लेने पर पता चला कि अशोक तिर्की के द्वारा आधार केवाईसी के माध्यम से तथा थम्ब अंगूठा मशीन का उपयोग कर बार-बार पैसा निकालने की जानकारी प्राप्त हुआ। विवेचना के दौरान मुखबीर की सूचना पर आरोपी अशोक तिर्की पिता स्व. मोहन तिर्की उम्र 32 वर्ष निवासी कुसमी, जिला बलरामपुर को उसके गांव में घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी ने धोखाधड़ी करना स्वीकार किया। आरोपी के निशानदेही पर नगदी 2000 रूपये, 1 मोटर सायकल, घटना में प्रयुक्त 1 थम्ब मशीन एवं 1 नग मोबाईल जप्त कर विधिवत् गिरफ्तार किया गया।
Exit mobile version