रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की मुख्य परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई। प्रदेश भर में इसके लिए 6 हजार 787 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा की शुरुआत हिंदी के प्रश्नपत्र से हुई। इसमें परीक्षार्थियों से कोरोना टीके को अनिवार्य करने की मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को एक पत्र लिखने को कहा गया था।
इसके साथ ही अमानक और अव्यवस्थित सड़क निर्माण की वजह से हो रही दुर्घटनाओं की ओर दैनिक समाचार पत्र के संपादक का ध्यानाकर्षण कराने के लिए पत्र लिखने का विकल्प दिया था। परीक्षा में सेल्फी के बढ़ते बुखार, सीमेंट के जंगल में भटकी दुनिया और नारी सशक्तिकरण पर निबंध लिखने को आया था। पत्रकारिता से जुड़े सवाल भी प्रश्नपत्र का मुख्य हिस्सा थे। इसे विद्यार्थियों ने आसानी से हल किया है। कहानी, कविता, नाटक और साहित्य की दूसरी विधाओं से जुड़े सवाल भी पूछे गए थे।
सवाल कठिन नहीं, लेकिन ऑफलाइन का दबाव
आरडी तिवारी स्कूल की परीक्षार्थी शृष्टि सिंह ने कहा, परीक्षा में सवाल कठिन नहीं थे। लेकिन उन लोगों पर ऑफलाइन परीक्षा का दबाव तो था। सारी पढ़ाई ऑनलाइन हुई है। अब परीक्षा ऑफलाइन कर दी। शृष्टि सिंह, अंजली मिश्रा, रवि साहू और केतन जैसे कई परीक्षार्थियों ने कहा, परीक्षा ऑनलाइन होती तो उनके लिए ज्यादा बेहतर हाेता।
हाथ सेनिटाइज कर ही भीतर प्रवेश दिया
बोर्ड परीक्षा के दौरान स्कूलों में कोरोना संक्रमण का भी दबाव दिखा। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की तलाशी हुई। इस दौरान उनके हाथ को सेनिटाइज किया गया। उसके बाद ही उन्हें प्रवेश दिया गया। परीक्षा के दौरान दूरी का ध्यान रखा गया। परीक्षा छूटने पर भी एक साथ सभी को निकलने से रोका गया, ताकि भीड़ न हाे। हालांकि बाहर आने के बाद यह स्थिति मेंटेन नहीं रह पाई।
कल 10वीं की हिंदी परीक्षा
माध्यमिक शिक्षा मंडल से घोषित कार्यक्रम के मुताबिक गुरुवार से 10वीं की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। उनका भी पहला पेपर हिंदी ही है। 12वीं की परीक्षा 30 मार्च तक चलेगी। वहीं 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से 23 मार्च तक ली जानी है। फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा भी 3 मार्च से 11 मार्च तक ली जाएगी। इन सभी परीक्षाओं के लिए 6 लाख 83 विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन कराया है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल से मान्यता प्राप्त सभी 6 हजार 787 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया है।