इंद्रप्रस्थ के 135 फ्लैट मालिकों ने नहीं पटाई किस्त, रद्द होगा आवंटन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. रायपुर विकास प्राधिकरण के इंद्रप्रस्थ रायपुरा योजना में 135 ईडब्लूएस फ्लैट खरीदारों ने मकान का आवंटन कराकर किस्त नहीं पटाया है। ऐसे लोगों पर अब आवंटन निरस्त होने की तलवार लटक गई है। 4 साल पहले आवंटित मकानों के खरीदारों को आरडीए की ओर से पहले भी लंबित राशि भुगतान का नोटिस जारी किया गया, लेकिन उन्होंने भुगतान नहीं किया। अब इन्हें अंतिम नोटिस देने के साथ ही तय तारीख तक राशि जमा नहीं कराने पर आवंटन निरस्त करने की सूचना दी जाएगी। प्राधिकरण के प्रभारी अधीक्षण अभियंता ने बताया, ईडब्लूएस श्रेणी में 235 आवंटितियों को फाइनल नोटिस देने के बाद भी लंबित राशि भुगतान नहीं करने पर इनके फ्लैट के आवंटन निरस्त किए गए। इसके लिए रीटेंडर हुआ, जिसमें हाथों हाथ लोगों ने ईडब्लूएस फ्लैट बुक करा लिए।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इंद्रप्रस्थ रायपुरा में बहुमंजिला आवासीय फ्लैट का निर्माण रायपुर विकास प्राधिकरण के द्वारा कराया गया है। लाटरी पद्धति से ईडब्लूएस एवं एलआईजी के फ्लैट आवंटन के लिए 4 साल पहले लाटरी निकाली गई। पर अभी तक केवल गिने चुने हितग्राहियों ने ही फ्लैट की देय राशि का पूर्ण भुगतान किया है। ज्यादातर आवंटिति में से किसी ने 1 किस्त तो किसी ने 4 और किसी ने 6 किस्तें ही जमा कराई है। इस वजह से दोनों ही श्रेणी के फ्लैट हितग्राहियों काे हैंडओवर नहीं किया जा सका।

रायपुर विकास प्राधिकरण के अफसरों ने 160 ऐसे आवंटितियों की सूची बनाई है, जिन्होंने फ्लैट आवंटन के बाद निर्धारित किस्त जमा नहीं की। कोरोनाकाल में 1 साल तक इन आवंटितियों को किसी तरह की कोई नोटिस नहीं दी गई। इस माह 135 आवंटितियों के लेटर तैयार हैं। जिसमें आवंटन निरस्त करने की नोटिस संबंधित हितग्राहियों को भेजी जाएगी। ये सभी कैंसिलेशन ईडब्लूएस फ्लैट के हैं।

Exit mobile version