रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना से आज 3 लोगों की मौत हुई है, वहीं 156 नये कोरोना केस मिले हैं। प्रदेश में कोरोना से आज कुल 410 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। रायपुर में आज 15 मरीज मिले हैं, जबकि सुकमा में सबसे ज्यादा 18 केस आये हैं। अच्छी बात ये हैं कि बिलासपुर में आज एक भी मरीज नहीं है। बस्तर में 13, और बीजापुर-कांकेर में 11 मरीज मिले हैं। बालोद, गरियाबंद और कोरबा में 1-1 मौत हुई है।