झारखंड में ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतरे; 3 की मौत, 20 घायल

Chhattisgarh Crimes

जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर में मंगलवार सुबह 3.43 बजे मुंबई-हावड़ा मेल (12810) की 18 बोगियां पटरी से उतर गईं। पहले से एक मालगाड़ी ट्रैक के पास डिरेल थी। मुंबई-हावड़ा मेल पटरी पर गिरे मालगाड़ी के कोच से टकराई और डिरेल हो गई। ट्रेन के 18 डब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

हादसा राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच हुआ है। घायलों को चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है। मौके पर रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं।

चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि रिलीफ ट्रेन और जिला प्रशासन की ओर से तमाम एंबुलेंस घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी हैं।

इन ट्रेनों को रद्द किया गया

  • 22861 हावडा-कांटाबाजी एक्सप्रेस
  • 08015/18019 खड़कपुर धनबाद एक्सप्रेस
  • 12021/12022 हावड़ा बारबिल एक्सप्रेस

इन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया

  • 18114 बिलासपुर टाटा एक्सप्रेस को राउरकेला में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।
  • 18190 एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस को चक्रधरपुर में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।
  • 18011 हावड़ा चक्रधरपुर एक्सप्रेस को आगरा में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।

इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट

  • 12262(HWH-CSMT) DURANTO
  • 12130(HWH-PUNE) EXP
  • 18005(HWH-JDB)
  • 12834(HWH-ADI)
  • 18029(LTT-SHM)
  • 12859(CSMT-HWH)
  • 12833(ADI-HWH)

बचाव का कार्य जारी 

रेलवे की ओर से हावड़ा-मुम्बई रेलवे लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। टाटानगर व चक्रधरपुर स्टेशन से रिलीफ ट्रेन और घटना की जांच के लिए इंजीनियरिंग विभाग की टीम को रवाना कर दिया गया है। मौके पर राहत और बचाव का कार्य जारी है। घायल यात्रियों को रांची के रिम्स हॉस्पिटल और चक्रधरपुर के आसपास के सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

Exit mobile version