बाइक फाइनेंस करवाकर धोखाधड़ी, 2 गिरफ्तार : आरोपियों के कब्जे से 15 लाख कीमत की 17 गाड़ियां जब्त

Chhattisgarh Crimes

कांकेर। कांकेर पुलिस ने ग्रामीणों को लुभावनी स्कीम बताकर बाइक फाइनेंस कराकर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ग्रामीणों के नाम से बाइक फाइनेंस कराकर उसे फर्जी तरीके से बेच दिया करते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 15 लाख कीमत के 17 बाइक और स्कूटी बरामद किया है। वहीं पुलिस इस मामले में फरार अन्य दो आरोपियों की तलाश कर रही है। जिनसे और बाइकों के बरामद होने की संभावना जताई है।

13 सितंबर को चारामा थाने में शिकायत दर्ज कराई

बता दें कि चारामा क्षेत्र के निवासी दूज राम ने चारामा थाना में 13 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई कि उसके परिचित नरेंद्र सिन्हा निवासी सराधू नवागांव ने फाइनेंस का पैसा जमा करने की बात कहकर 9 मार्च को धमतरी के सत्यम ऑटो शो रूम ले गया। उसके नाम से बाइक फाइनेंस करवाया, इसी तरह अन्य कई लोगों से अलग-अलग फाइनेंस कंपनियों से 2 लाख 71 हजार रुपए के 3 मोटरसाइकिल फाइनेंस करवा कर अपने साथ ले गया और फर्जी तरीके से किसी व्यक्ति को बेच दिया। मोटरसाइकिल फाइनेंस करवाकर कर फाइनेंस का पैसा नहीं जमाकर धोखाधड़ी की गई।

दोस्तों के साथ मिलकर सस्ते दामों में बाइक बेचते थे आरोपी

आरोपी नरेन्द्र सिन्हा (26) ने पुलिस को बताया कि उसने अपने दोस्त गोपेन्द्र पाल (24) निवासी सराधु नवागांव और अन्य लोगों के साथ मिलकर ग्रामीणों के नाम पर बाइक और स्कूटी फाइनेंस करवाई। अपने-अपने पहचान वालों के पास जाकर पैसों की जरूरत होने की बात कहते हुए, बाइक रखकर पैसा दे दो, नई बाइक है कहकर आधा पैसा ले लेते थे। इसके बाद फाइनेंस कंपनी से पेपर मिलने के बाद बाकी पैसा फिर देना कहकर पैसे आपस में बांट लेते थे।

Exit mobile version