6 लाख के गांजा के साथ 2 अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। ओड़िशा से अवैध गांजा तस्करी करते 2 अन्तर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक ग्राम पलसापाली बैरियर पदमपुर रोड में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, तभी ओड़िशा पदमपुर रोड की तरफ से एक संदिग्ध महिन्द्रा बोलेरो पिकप वाहन क्रं0 OD 17 V 5442 आते दिखा।

जिसमें दो व्यक्ति सवार थे जिसे रोककर पुछताछ करने पर वाहन चालक ने अपना नाम उत्तम गेजा पिता परक्षीत गेजा उम्र 32 साल निवासी भालीयापदर थाना मुनुमुंडा जिला बौद्ध उडिसा, तथा बाजु सीट में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम टंकधर सेठी पिता अक्षय सेठी उम्र 20 साल निवासी जगती थाना , जिला बौद्ध उडिसा , का रहने वाला बताया। उक्त वाहन के बाजू सीट के निचे सफेद रंग के बोरी में रखे सामान से गांजा जैसे पदार्थ का गंध आ रहा था. दोनो व्यक्तियो का हरकत संदिग्ध लगने पर पुलिस ने घेराबंदी कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 1. एक सफेद प्लास्टिक बोरी में भरा हुआ अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा समरसशुदा नमीयुक्त 32.200 किलो ग्राम किमती 6,40,000 रूपये जब्त किया है. यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी कुमारी चन्द्राकर, सउनि दुलार सिंह यादव, प्र0आर0 कमलेश ध्रुव, आर. हरिश साहू , दिलीप टण्डन, कोमल साहू एवं स्टाफ द्वारा की गयी।

Exit mobile version