डेढ़ लाख नकदी के साथ 3 अंतरराज्यीय एटीएम क्लोन गिरोह पकड़ाए

Chhattisgarh Crimes

कवर्धा। कवर्धा में अंतरराज्यीय एटीएम क्लोन गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी चोरी के एटीएम कार्ड से रूपये निकलते थे। सभी आरोपी उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में एटीएम कार्ड, नकदी,कार समेत स्वाइप डिवाइस भी बरामद किया गया है।

कवर्धा एसपी शलभ सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का खुलासा किया है। जानकारी के मुताबिक एक पीड़ित ने इस गिरोह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित के साथ भी एटीएम क्लोनिंग के जरिये धोखाधड़ी हुई थी। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों को पकड़ा है।

अंतरराज्यीय एटीएम क्लोन गिरोह के पास से 43 एटीएम कार्ड, 1 लैपटॉप, 1 स्वीप डिवाईस, 4 नग मोबाईल, 1 कार सहित 1 लाख 65 हजार नकदी रकम बरामद किया गया है। आरोप है कि इस गिरोह के लोग अलग-अलग राज्यों में चोरी के एटीएम कार्ड से राशि निकालते थे। तीनो आरोपी के नाम अमित, सोमपाल, मोनु कुमार बताये का रहे हैं, जो उत्तप्रदेश के निवासी हैं।

Exit mobile version