भूपेश बघेल की शादी के 40 बरस पुरे, सीएम ने ट्वीट कर लिखा-मेरे उठाएँ नाज वो, उस के उठाऊँ नाज मैं

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल की शादी को 40 साल पुरे हो गए है. सीएम भूपेश बघेल ने एक फोटो अपने आफिशियल ट्वीटर हैंडल से शेयर की है. इस फोटो में सीएम भूपेश अपनी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल के साथ नजर आ रहे हैं. इसी फोटो को शेयर कर सीएम बघेल ने लिखा- मेरे उठाएँ नाज वो, उस के उठाऊँ नाज मैं…. बस इसी तरह बीत गए 40 बरस। इस खूबसूरत यात्रा की सहयात्री होने के लिए शुक्रिया मुक्ति।

Exit mobile version