राजधानी के हिमालयन हैइट्स में 6 साल के बच्चे का अपहरण, मां ने पिता पर लगाया आरोप

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. राजधानी के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में 6 साल के मासूम का अपहरण होने का मामला सामने आया है. शाम करीब 6 बजे से हिमालयन हैइट्स स्थित घर से बच्चा लापता है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सोसाइटी को सील कर मामले की जांच में जुट गई है.

बच्चें की मां ने पिता पर आरोप आरोप लगाया है. सीएसपी रत्ना सिंह ने बताया कि कुछ देर पहले ही बच्चे की लापता होने की सूचना मिली है. हमारी टीम अलग-अलग जगहों पर नाकेबंदी कर जांच शुरू कर दी है. लापता मासूम की मां ने बच्चे के पिता पर आरोप लगाया है. हमें कई सीसीटीवी फुटेज और जानकारियां मिली है. जल्द बच्चे को सुरक्षित लाया जाएगा.

Exit mobile version