2 बाइक चोर समेत 9 खरीददार गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

अंबिकापुर। नगर कोतवाली पुलिस ने 2 बाइक चोर समेत 9 खरीददारों को पकड़ा है। वहीं पुलिस ने 24 मोटरसाइकिल व स्कूटी को बरामद की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक चोरी पर कार्यवाही करते हुए कोतवाली पुलिस ने दो चोरों को पकड़ा है, वहीं 9 बाइक खरीददारों को भी गिरफ्तार किया है।

सरगुजा जिले में लगातार बाइक की चोरी को लेकर पुलिस परेशान थी। इसको देखते हुए सरगुजा पुलिस अधीक्षक ने एक टीम गठित कर बाइक चोरों पर नकेल कसने के लिए एक अभियान चलाया। पतासाजी के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने विद्याधर दास और करमू नामक युवक को गिरफ्तार किया। दोनों पकडे गए आरोपी बाइक को अलग -अलग स्थानों में बेचे जाने की बात कहीं। इसके बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 9 खरीददार को गिरफ्तार किया और 24 बाइक बरामद की। मामले में पुलिस ने बाइक चोर व खरीददारों को न्यायिक रिमांड में लेकर जेल भेजा।

Exit mobile version