धनबाद के कोयला खदान में चाल धंसने से 9 मजदूरों की मौत, कई अंदर फंसे

Chhattisgarh Crimes

धनबाद। बड़ी खबर झारखंड के धनबाद से है जहां अवैध कोयला खदान में चाल धंसने से 9 मजदूरों की मौत हो गयी है। मरने वालों में तीन महिलाएं शामिल हैं। यह घटना निरसा के गोपीनाथपुर ओपीसी दहीबारी और कापासारा में हुई है। धंसे हुए तीन चालों में और भी लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।स्थानीय लोगों के अनुसार मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।

निरसा के एसडीपीओ पीताम्बर खेरबार ने कहा है कि गोपीनाथपुर में ओपेन कास्ट माइंस है जहां चाल धंसने में मजदूरों के दबे होने की सूचना मिली है। इसे देखते हुए ईसीएल के साथ बैठक की गयी है। पुलिस बल को भेेजा जा रहा है। वहां पर मलवा हटाने के बाद सही स्थिति का पता चलेगा। बताया जा रहा है कि एक घंटे के भीतर अवैध खदान के तीन चाल धंस गये हैं। इलाके के अवैध कोयला कोराबारी की करतूत बताई जा रही है।

Exit mobile version