
राजनांदगांव में 4 लाख रुपए की ब्रांडेड शराब के साथ पकड़े गए आरोपी जितेंद्र साहू को आबकारी विभाग ने जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई नीलगिरी पार्क के अपार्टमेंट, स्पर्श चाइल्ड हॉस्पिटल के पास की गई थी। आबकारी अधिकारियों ने आरोपी से लंबी पूछताछ की और उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया है। पूछताछ के दौरान जितेंद्र साहू ने बताया कि वह जब्त शराब नागपुर की दो अलग-अलग दुकानों से खरीदता था। वह नागपुर जाकर अपने बैग में बोतलें रखकर ट्रेन से राजनांदगांव आता था। आरोपी ने दावा किया कि इस दौरान उसे कभी भी पुलिस जांच का सामना नहीं करना पड़ा, जिससे वह आसानी से शराब शहर में लाता था और फिर ग्राहकों को डिलीवरी करता था।