बहन को तीजा लेने आ रहे भाई और उसके दोस्त की सड़क हादसे में मौत

Chhattisgarh Crimes

छुरा। सड़क दुर्घटना में दो लोगो की दर्दनाक मौत की खबर सामने निकल कर आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों मोटरसाकिल सवार तीजा लेने अपनी बहन के घर कोड़ो हरदी जा रहे थे, इसी दौरान कोड़ो हरदी तिराहा मोड़ के पास किसी अज्ञात गाड़ी ने इनके बाइक को इतनी बुरी तरीके से ठोकर मार दिया जिससे मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गाई। युवकों की उम्र तकरीबन 20 से 22 वर्ष की बीच बताया जा रहा है। मृत युवक का नाम गजेंद्र धुर्व दयालु धुर्व जो की ग्राम नगरी निवासी है।

फ़िल्हाल दुर्घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार प्रथम दृष्टिया से ऐसा प्रतीत हो रहा है किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से इन बाइक सवार युवकों की मौत हुई है। फिलहाल जाच जारी है दोनों मृतकों के शव को जिला अपस्ताल लाया गया है और उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है।

Exit mobile version