आम आदमी पार्टी की पंजाब में जीत, नई राजनीति की शुरूवात : भूपेन्द्र चन्द्राकर

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल किया है,यह आम आदमी पार्टी की विकास की राजनीति की जीत है, बिजली, पानी, सडक, भष्ट्राचार के मुद्देे पर लडा गया यह चुनाव आगामी समय में देश की राजनीति की दिशा तय करेंगी। केजरीवाल का दिल्ली मॉडल की चर्चा आज पुरे देश में हो रहा है।

आज महासमुन्द जिले के कार्यकर्ताओं ने इस जीत की खुशी का इजहार महासमुन्द के सभी चौकों में फटाखे फोडकर एवं आम जनता को मिठाई बाटकर किया। विभिन्न गांव से आए हुए कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय से मोटर सायकल रैली निकाला और नारे बाजी करते हुए शहर का भ्रमण किया। तत्पश्चात यह रैली जिला कार्यालय में सभा के रूप में समाप्त हुई जिसे सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर ने कहा-पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी की यह जीत भविष्य में होने वाले चुनाव की दिशा तय करेंगी,जनता यह जान चुकी है भाजपा कांग्रेस जैसी पार्टीया सिर्फ लोगो को चुनावी वादे के नाम में ठगने का काम बस कर रही है। छ.ग. में भी उन्होने परिर्वतन का मन बना लिया है,सारे कार्यकर्ता आज से ही अगले चुनाव के लिए कमर कस लेवें।

आज जिले के चारो विधानसभा खल्लारी, महासमुन्द, सरायपाली,बसना के कार्यकर्ताओं ने अलग अलग शहरो,गांवो,कस्बो में जीत का जश्न मनाया, सरायपाली में ईश्वर भारद्वाज एवं आशिक हूसैन,खल्लारी में संतोष चन्द्राकर एवं शकील खान,बसना में जयप्रकाश मिरी एवं गोपाल वैष्णव,के नेतृत्व में पार्टी की जीत की रैली निकाली गई।

महासमुन्द में अभिषेक जैन,संजय यादव,कादिर चौहान,मधु यादव,अगेश्वर यादव,श्रवण ध्रुव,खेलावन साहू,बी.डी.वर्मा,भीखम साहू,पुनाराम निषाद,शशी गिरी,सोमनाथ पटेल,ललित साहू,सतिश गोतमारे,हेमलाल साहू,रामलाल ध्रुव,होरीलाल यादव,भूषण सिन्हा,जागेश्वर यादव,मीनाक्षी ठाकुर,नरेन्द्र साहू,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Exit mobile version