महिला की लाश चिता पर छोड़कर प्रशासन गायब

Chhattisgarh Crimes

मुंगेली। मुंगेली जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। कोरोना से मृत महिला के शव को लावारिस की तरह श्मशान घाट में छोड़ दिया गया है। परिजन अंतिम संस्कार के लिए अधिकारियों को फोन लगाकर गिड़गिड़ा रहे हैं। बताया जा रहा है कि चिता के ऊपर शव को रख प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी घंटों से गायब हैं। न कोटवार है, न पटवारी, न एसडीएम है, न तहसीलदार।

प्रशासन के दावे तो बड़े-बड़े हैं, लेकिन इस तस्वीर मुंगेली जिला प्रशासन की घोर लापरवाही और संवेदनहीनता की घृणास्पद सच्चाई को बयां करती है। छितापुर गांव की महिला की मौत गुरुवार को कोरोना से हुई है थी। गुरुवार दिनभर बीत जाने के बाद रात भर शव को जिला अस्पताल में रखा गया और आज सुबह से अंतिम संस्कार के लिए परिजन परेशान हैं।

Exit mobile version