जूते को हाथ लगाते ही अंदर छिपा नाग फन फैलाया तो सर्पमित्र ने सावधानी से पकड़ा

खरमोरा इंडस्ट्रीयल एरिया के एक मकान में सूचना पर पहुंची स्नेक रेस्क्यू टीम

Chhattisgarh Crimes

कोरबा। खरमोरा इंडस्ट्रीयल एरिया के एक मकान में मंगलवार को स्नेक रेस्क्यू टीम पहुंची। सर्पमित्र जितेन्द्र सारथी ने जूते का हाथ लगाया तो अंदर छिपा नाग बाहर निकलकर फन फैलाया। जिसे बड़ी सावधानी से सर्पमित्र ने पकड़ा।

अगर हमारे आसपास सांप दिख जाए तो खलबली सी मच जाती है। लेकिन सर्पमित्र की एक ऐसी टीम भी जिले में है जो घर या आसपास सांप देखे जाने की सूचना पर पहुंचती है और रेस्क्यू कर उसे आबादी क्षेत्र से दूर जंगल में छोडऩे में लगी है। चूंकि कोरबा वनांचल क्षेत्रों से घिरा है। ऐसे में कई बार आबादी क्षेत्र में सांप घुस आते हैं। इन दिनों बदलते मौसम से भी सांप बिलों से बाहर निकलकर घरों में घुस रहे हैं। इंडस्ट्रीयल एरिया खरमोरा के एक मकान में जूतें में नाग सांप घुसा था। हालांकि जूते पर घुसे सांप पर परिवार के सदस्यों की नजर पड़ गई। इसकी सूचना सर्पमित्र जितेन्द्र सारथी को दी गई।

उन्होंने घर पहुंचने तक नजर बनाकर रखने कहा। उनकी टीम पहुंची और रेस्क्यू करने में लग गई। सारथी ने जैसे ही जूते को उठाया। अंदर घुसा नाग सर्प बाहर निकलकर फन फैलाया। बड़ी सावधानी से पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया। एक दिन पहले ही पथर्रीपारा में एक व्यक्ति के घर में सोफे के अंदर से गद्दों को हटाकर देखने पर जहरीला सांप निकला जो कोबरा प्रजाति का नाग था। कोबरा चूहे खाने के लिए सोफे में घुसा बैठा था। उसे भी सुरक्षित रेस्क्यू किया गया था।

Exit mobile version