बाइक से गांजा तस्करी करते मध्यप्रदेश के 2 युवक पकड़ाए

Chhattisgarh Crimes

बोड़ला। थाना के सामने काले रंग के बाइक में मध्यप्रदेश के दो युवकों के पास से 10 किलो 200 ग्राम गांजा पुलिस ने पकड़ा। पुलिस अधीक्षक के एल धु्रव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला अजीत ओगरे के मार्गदर्शन में थाना बोड़ला द्वारा गांजे की तस्करी पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

बोड़ला थाना प्रभारी एस आर सोनी ने बताया कि मुखबिर से मोटरसायकल में गांजा तस्करी की जानकारी मिली थी। सूचना के आधार पर एनएच-30 में 12 सितंबर को थाने के सामने जांच के दौरान एएसआई पंच राम वर्मा, आरक्षक चरण पटेल, वारिस खान, संजीव वैष्णव, जावेद खान, यूसुफ खान, पुरूषोत्तम वर्मा, राजेन्द्र सोनवानी, संजू चन्द्रवंशी और टीम द्वारा काले कलर की पैशन प्लस को रोकने रामसिंह लोधी (20) पिपरिया थाना नाहटा जिला दमोह मध्यप्रदेश, मोनू अहिरवार रोहनी थाना नोहटा जिला दमोह के पास से 10 किलो 200ग्राम गांजा पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

मोटरसायकल में तस्करी का 8वां मामला

बोड़ला पुलिस की लगातार सक्रियता के चलते गांजा तस्करी के लगातार प्रकरण दर्ज किया है जिसमें मोटरसाइकिल से तस्करी यह 8वां मामला है। पुलिस ने लगभग 80 किलोग्राम से ऊपर गांजा मोटरसायकल में पकड़ा है। टीआई एस आर सोनी ने बताया कि क्षेत्र में आए दिन गांजे की तस्करी के मामले बढ़ रहे हैं।

Exit mobile version