रायपुर. नए साल 2025 को वेलकम करने के लिए सभी बेसबरी से इंतजार कर रहे है. होटल्स, कल्ब और रेस्टोरेंट में रात की पार्टी की तैयारियां चल रही है. आज दिन ढलते ही लोग न्यू इयर के जश्न में डूब जाएंगे. नए साल के जश्न की आड़ में हुड़दंग, न्यूसेंस करने और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के लिए रायपुर पुलिस ने खास इंतजाम कर रखा है. रायपुर पुलिस ने एक अनोखा पोस्टर DJ lockup night जारी कर लोगों को चेताया है.
रायपुर वासियों के लिए राजधानी पुलिस ने खास पोस्टर जारी किया है. जिसका उद्देश्य 31 दिसंबर को सुरक्षित तरीके से नए साल 2025 का जश्न मनाना है. पोस्टर में लिखा है कि DJ Lockup Night ‘जहां धड़कनें गर्म हैं, लेकिन बार ठंडे हैं’. पुलिस ने DJ Lockup, DJ Breathalyzer, MC Seatbealt & DJ No-Drunk-Driving, DJ Sober Rider Feat The Safe Sqaud का इंतजाम किया गया है. ड्रेस कोड भी बताया गया है, हेलमेट, सीटबेल्ट और सही निर्णय.
24 जगह पर चेकिंग अभियान
रायपुर पुलिस आज हाई अलर्ट मोड में रहने वाली है. SSP लाल उम्मेद सिंह के निर्देश पर पुलिस 24 जगह पर फिक्स बैरिकेड लगाकर एक-एक गाड़ियों की चेकिंग की जाएगी. पुलिस ब्रिथ एनालाइजर से चेकिंग करेगी. ड्रिंक एंड ड्राइव करता पाया जाएगा उसके खिलाफ पुलिस वाहन जब्त और चालान जैसी सख्त कार्रवाई करेगी.