भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रेलवे ने देश भर में अलर्ट जारी किया

Chhattisgarh Crimes

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रेलवे ने देश भर में अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए बिलासपुर जोनल स्टेशन में RPF ने ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं, डॉग स्क्वायड टीम के साथ जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही माइक से अनाउंस कर यात्रियों को आगाह भी किया जा रहा है।

बिलासपुर जोन के सभी रेल मंडल से जुड़े स्टेशनों पर यात्रियों को लगातार मेगाफोन के जरिए आरपीएफ के साथ समन्वय बनाकर उद्घोषणा कर जानकारी दी जा रही है। वहीं, प्लेटफार्म के साथ ही ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

अब प्लेटफार्म और कोच की निगरानी

रेलवे के अलर्ट जारी करने के बाद जोनल मुख्यालय के साथ ही सभी रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म पर चौकसी बढ़ गई है। RPF के जवान सीसीटीवी कैमरों से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।

वहीं ट्रेनों व यार्ड में डॉग स्क्वायड टीम के साथ सघन जांच की जा रही है। इसके साथ ही यात्रियों को भी सतर्कता बरतने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी देने की समझाइश दी जा रही है।

दो दिन पहले हुआ था मॉकड्रिल

बिलासपुर जोनल मुख्यालय में दो दिन पहले पांच बड़े हूटर बजा कर यह संदेश दिया गया कि शहडोल स्टेशन यार्ड से सूचना प्रसारित की गई। बताया गया कि कोच में बम विस्फोट हुआ है! आग लग गई है! मदद करो! जैसे ही यह खबर मिली, अचानक आपदा क्षेत्र में तब्दील हो गया।

यह कोई असली घटना नहीं, बल्कि एक मॉकड्रिल था। इसका मकसद था आपदा की घड़ी में रेलवे, एनडीआरएफ और स्थानीय एजेंसियों की तैयारियों की हकीकत को परखना था। मॉकड्रिल के दौरान पूरा अमला अलर्ट हो गया था।

हेल्पलाइन व सूचना केंद्र सक्रिय

यात्रियों को सही जानकारी देने के लिए बिलासपुर, अनूपपुर, उसलापुर, चांपा, कोरबा, रायगढ़ और ब्रजराजनगर स्टेशनों पर क्या मैं आपकी सहायता कर सकता हूं लिखित बूथ लगाए गए है। साथ ही रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, ताकि हर स्तर पर सूचनाओं का प्रवाह बना रहे।

Exit mobile version