भाजपा और कांग्रेस किसानों के साथ कर रहे छल : भूपेन्द्र चन्द्राकर

Chhattisgarh Crimes

महासमुन्द । आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर ने महासमुन्द जिले में यूरिया खाद के कालाबाजारी एवं कमी को लेकर कांग्रेस एवं भाजपा को आडे हाथो लेते हुए कहा कि प्रदेश की बघेल सरकार किसानों का हितैषी होने का दिखावा मात्र कर रही है,सरकार को पहले से ही जानकारी है कि रवि फसल के लिए 40 हजार टन यूरिया की जरूरत जिले के किसानों को पडती है। जिसमे से 60 प्रतिशत सोसायटी के माध्यम से एवं 40 प्रतिशत खूले बाजार के लिए जरूरत पडती है,लेकिन मात्र 50 प्रतिशत यूरिया की सप्लाई किसानों को दी जा रही है,खूले बाजार से यूरिया गायब है।

सोसायटीयों के माध्यम से केवल ऋणि किसानों को यूरिया की सप्लाई कि जा रही है,यह बाकि किसानों के साथ सारासर अन्याय है,सरकार चाहती तो पहले से ही किसानो के लिए खाद का डिमांड कर अपने गोदामों मे रख सकती थी,लेकिन यह सरकार उत्तर प्रदेश के चुनाव मे व्यस्त है उन्हे किसानों के तकलीफ से कोई मतलब नही है,सारा दोषारोपन केन्द्र सरकार पर मढकर अपने आप को निर्दोष साबित करने का प्रयास कर रही है,जबकि इसी सरकार को छ.ग.के किसानों ने पूर्ण बहूमत के साथ सत्ता में बिठाया था वह आज अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।

इसी तरह केन्द्र की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ के किसानो के साथ भाई भतीजा वाद करते हूए पिछले चुनाव में हुई हार का प्रतिशोध प्रदेश के किसानो के साथ ले रहा है,कभी बारदाने मे कटौती,कभी धान खरीदी में कटौती, अब यूरिया मे कटौती यह सब केन्द्र की भाजपा सरकार के चरित्र को उजागर करती है,वास्तव में यह दोनो सरकारे किसान विरोधी है।

Exit mobile version