बेमेतरा में बारूद फैक्ट्री में ब्लास्‍ट, चार की मौत, छह घायल, हादसे को लेकर मुआवजे का एलान

Chhattisgarh Crimes

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा स्थित बेरला के ग्राम बोरसी में बारूद फैक्ट्री में शनिवार सुबह ब्लास्ट हुआ है। इसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हुए। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है।

वहीं इस हादसे बेमेतरा में हुए हादसे को लेकर छत्‍तीसगढ़ शासन ने मुआवजे का एलान किया है। घटनास्‍थल पर पहुंचे उपमुख्‍यमंत्री अरुण साव ने कहा, हादसे में मृतक के स्‍वजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। डिप्‍टी सीएम साव ने कहा, घटना की मजिस्ट्रेट जांच होगी। हादसे के लिए जिम्‍मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version