कोरबा जिले के ट्रिपल मर्डर और गैंगरेप का मामला, नौकर निकला मर्डर और गैंगरेप का मास्टर माइंड

Chhattisgarh Crimes

कोरबा। जिले से ट्रिपल मर्डर और गैंगरेप की सनसनीखेज खबर सामने आई है. जिस व्यक्ति के घर पर पहाड़ी कोरबा परिवार काम करता था, वही संतराम बिझवार इस मर्डर और गैंगरेप का मास्टर माइंड निकला. संतराम के घर में एक परिवार काम करता था और उसी परिवार की एक 16 वर्षीय लड़की पर उसकी बुरी नजर थी. लड़की जब भी घर में अकेली होती तो संतराम उससे अश्लील हरकत करता. लड़की ने इस बात की जानकारी अपनी मां को दी और बताया कि संतराम उससे शादी करने की बात कहता है लेकिन वो उसके साथ नहीं रहेगी न ही काम करेगी.

इसके बाद परिवार संतराम के यहां से काम छोड़ना चाहता था लेकिन संतराम लड़की की वजह से परिवार को जाने नहीं देना चाहता था. शुक्रवार 29 जनवरी को परिवार किसी आदिवासी त्योहार का बहाना बनाकर जाने लगा तो संतराम के दिमाग में सनक चढ़ गई. उसने मर्डर की प्लानिंग कर अपने एक साथी उमाशंकर को मृतका की मां और भतीजी को स्टैंड छोड़ आने को कहा और कहा कि बाद में मृतका, पिता और दूसरी भतीजी को छोड़ आएगा लेकिन बाद में जंगल मे ले जाकर पिता, पुत्री और भतीजी की हत्या कर दी. पुलिस को दिए बयान में किशोरी की मां ने आरोप लगाया है कि उसकी 16 साल की बेटी से सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. संतराम उसकी बेटी को अपनी घरवाली बनाना चाहता था, लेकिन वो तैयार नहीं थे.

Exit mobile version