सोने-चांदी समेत नगदी चोरी, दो आरोपी समेत जेवर खरीदने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

Chhattisgarh Crimes

कांकेर. जिले के बरदेभाटा में चार माह पहले हुई साढ़े 4 लाख रुपए से अधिक की चोरी मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चोरी के दो आरोपी सहित एक खरीदार को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के बरदेभाटा का है. यहां अक्टूबर 2022 में एक सुने मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया था. चोरों ने मकान का ताला तोड़कर घर के आलमारी व अन्य जगहों पर रखे सोने, चांदी व अन्य समानों सहित नगदी रकम की चोरी की थी, जिसकी कुल कीमत 4 लाख 51 हजार से अधिक थी.

चोरों ने चोरी के सामानों को एक अन्य आरोपी को 1 लाख रुपए में बेच दिया था. मिली रकम से चारों ने शराबखोरी की थी. पुलिस 100 लोगो से अधिक संदेहियों से पूछताछ के बाद आरोपियों तक पहुंची और दोनों चोरों सहित खरीदार को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपी शिवा बाल्मिकी और मितेश चैहान टिकरापारा के रहने वाले हैं. पकड़ा गया मुख्य आरोपी शिवा आदतन चोर है, जिसके खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में चोरी के अनगिनत मामले दर्ज हैं.

Exit mobile version