छत्तीसगढ़ के भिलाई में  देर रात एक युवक का नाले में शव मिला

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के भिलाई में  देर रात एक युवक का नाले में शव मिला। शरीर पर चोट के निशान है। ऐसे में हत्या की आशंका जताई जा रही है। यह मामला जामुल थाना क्षेत्र के गोकुल नगर की है।

दरअसल, पुलिस को नाले में लाश मिलने की सूचना मिली थी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं। इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का बाद होगा मौत का खुलासा

मृतक की पहचान देवेंद्र यादव (35) के रूप में हुई, जो कि भिलाई का ही रहने वाला था। इस मामले में एएसपी पद्मश्री तंवर ने कहना है कि मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।

आसपास के लोगों से की जा रही पूछताछ

पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। सभी पहलुओं पर विचार करते हुए पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हत्या का मामला है या किसी दुर्घटना का।

Exit mobile version