दरअसल, पुलिस जांच में पता चला कि भागने के बाद राजा गर्लफ्रेंड के टच में है। जिससे पूछताछ किए जाने पर उसने भी आरोपियों को बचाने की कोशिश की। जब उसकी गर्लफ्रेंड का नंबर ट्रेस किया गया गया। इसके बाद दो आरोपी को रायगढ़ से गिरफ्तार किया गया।
सहायक जेल अधीक्षक और 3 प्रहरी सस्पेंड
तीसरा आरोपी कोरबा के कोतवाली क्षेत्र में छिपा हुआ था, जिसे भी पकड़ लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में दशरथ सिदार (19), राजा कंवर (22) और सरना सिंकु (26) शामिल हैं। चौथे आरोपी चंद्रशेखर राठिया की तलाश अभी जारी है। वहीं सहायक जेल अधीक्षक और 3 प्रहरी को निलंबित किया गया है।
ये है पूरा मामला
दरअसल, 2 अगस्त को बिजली गुल होने के बाद जेल के अंदर से दीवार पर लगे फेंसिंग वायर पर तार फेंककर दशरथ सिदार, राजा कंवर, सरना सिंकु और चंद्रशेखर राठिया 25 फीट की दीवार कूदकर भाग निकले थे। से सभी पास्को एक्ट के तहत आरोपी हैं।
दो आरोपियों को जेल के अंदर मवेशियों की रखवाली के काम में लगाया गया था। इसी बीच चोरों ने भागने की साजिश रची थी। मौका मिलते ही चारों भाग निकले थे। 4-5 बजे के करीब आसपास जेल प्रहरी राउंड पर निकले थे।
इस दौरान उन्होंने देखा था कि मवेशी बंधे हैं, लेकिन चारों आरोपी अपने बैरक में नहीं है। जब सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो चोरों दीवार कूदकर भागते नजर आए थे।