कांकेर जिले में 3 तलाक मामले में आरोपी ननद को पुलिस ने गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesकांकेर जिले में 3 तलाक मामले में आरोपी ननद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सलमा वारसी ने अपने ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि शादी के बाद से सास और ननद अक्सर ताने देती थी। वह गर्भवती थी, तब भी उसे भूखा रखा जाता था। प्रेग्नेंसी के दौरान पति ने बहुत टॉर्चर किया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

पीड़िता की शिकायत के बाद ससुराल वाले भाग गए थे। गुरुवार (7 अगस्त) को आरोपी ननद शहनाज हिंगोरा सिमगा से पकड़कर लाया गया और कोर्ट के सामने पेश किया गया। शहनाज हिंगोरा पर अपने भाई का घर तोड़ने के लिए तलाक के लिए उकसाने का आरोप है। वहीं, बाकी पति और सुसराल वाले अभी फरार है।

पति, सास और 2 अन्य ननद की तलाश जारी

पुलिस ने बताया कि सिमगा के अलावा सिविल लाइंस गरियाबंद व अन्य स्थानों पर ननद के घरों में तलाशी ली गई। लेकिन पति, सास व दो अन्य ननदें मौके से फरार हैं। पुलिस ने बचे हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए मुखबिर लगाए हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा किया है।

इस मामले में सलमा वारसी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने पति इरफान वारसी, सास हसीना वारसी, ननद फिरोजा पोची, शहनाज हिंगोरा व सलमा पोठिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों पर क्रूरता करने की धारा 85 बीएनएस के साथ-साथ मुस्लिम विवाह अधिनियम की धारा 4 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

पति के तीन तलाक देने और अन्य लोगों पर उसे इसके लिए उत्प्रेरित करने का आरोप है। पुलिस जांच में पाया गया कि ननद अपने भाई को तलाक देने के लिए उकसाती थी। मामले की विवेचना जारी है।

Exit mobile version