-
बलरामपुर रामानुजगंज जिले में मोरन चौक के पास दो ट्रेलर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक ड्राइवर बुरी तरह से फंस गया। जिसे केबिन को कटर से काटकर बाहर निकाला गया। मामला वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र का है।वहीं, जिला मुख्यालय के पास नेशनल हाईवे 343 पर दलधोवा में एक ट्रक के ब्रेकडाउन होने से यातायात बाधित हो गया है। सुबह 4 बजे से शुरू हुआ यह जाम 7 घंटे बाद भी जारी है। ट्रक सड़क के बीचोंबीच खराब होने के बाद वाहनों की लंबी कतार लग गई।
इससे अंबिकापुर-रामानुजगंज मुख्य मार्ग पूरी तरह बाधित है और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। यातायात पुलिस के अमित मिंज और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को संभाला। जेसीबी की मदद से ट्रक को हटाया गया।