पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। रायपुर पुलिस के अधिकारी पूरे मामले का खुलासा जल्द करेंगे। बतादें कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर ड्रग्स पार्टी करते हुए युवकों का वीडियो वायरल हुआ था। जो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, वो इस वीडियो से जुड़े ही बताए जा रहे हैं।
अब तक 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी पुलिस
रायपुर पुलिस ने ड्रग्स बेचने वाले आरोपियों के खिलाफ अभियान चलाकर अब तक 22 आरोपियों को पकड़ा है। ये आरोपी सिंडिकेट बनाकर पाकिस्तान का ड्रग्स रायपुर में बेच रहे थे। आरोपियों से 1 करोड़ का हेरोइन भी पुलिस ने बरामद किया था। आरोपियों ने पाकिस्तान का ड्रग्स 200 से ज्यादा लोगों को बेचने की बात कबूल की है।