इस दौरान अलग-अलग मामलों में करीब 270 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, इस अभियान में करीब 1600 पुलिसकर्मी लगे थे। पुलिस को आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में नशे का सामान भी मिला है।
ऑपरेशन “NISCHAY” का फुल फॉर्म “N.I.S.C.H.A.Y–Narcotics, Investigation, Suppression, Control, Halt, Action for Youth & Society” मतलब नारकोटिक्स पर नियंत्रण, सघन जांच, दमनात्मक कार्रवाई, अपराधों पर पूर्ण नियंत्रण व रोकथाम, पुलिस की निर्णायक कार्रवाई, युवाओं और समाज को सुरक्षित भविष्य प्रदान करना रखा गया है।
अब पुलिस का एक्शन जानिए
• 5 जिलों में एकसाथ छापेमारी – 250 से अधिक ठिकानों पर रेड • NDPS, आबकारी और आर्म्स एक्ट के तहत 100 आरोपी गिरफ्तार • वारंट तामिली – 31 आरोपी, जो नशे के प्रकरणों में फरार चल रहे थे • प्रतिबंधात्मक कार्रवाई – 140 व्यक्ति • NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तारी में 34 किलो गांजा, 13.06 ग्राम हेरोइन, 842 ट्रामाडोल कैप्सूल, 100 नाइट्रो टेबलेट, 90 इंजेक्शन जब्त • आबकारी एक्ट – 20 आरोपी, 70.4 लीटर देशी और महुआ शराब जब्त • आर्म्स एक्ट – 10 आरोपी, धारदार हथियार बरामद • अभियान में 1600 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल, 143 टीमें गठित, कार्रवाई तड़के सुबह 4 बजे से प्रारंभ • 31 संदिग्धों को परेड कराकर नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।
अब जानिए जिलेवार एक्शन
धमतरी पुलिस
• दबिश(रेड) – 43 स्थान • गिरफ्तार – 16 (NDPS 12, आबकारी 3, आर्म्स 1) • वारंट तामिली – 4 (2 गिरफ्तारी, 2 स्थायी, सभी NDPS मामलों के फरार आरोपी) • प्रतिबंधक कार्यवाही – 50 व्यक्ति • 31 संदिग्धों की परेड व नशामुक्ति शपथ
रायपुर पुलिस
• दबिश – 70 स्थान • गिरफ्तार – 24 (NDPS 10, आबकारी 6, आर्म्स 8) • वारंट तामिली – 4 (सभी NDPS मामलों के फरार आरोपी) • प्रतिबंधक कार्रवाई – 35 से अधिक व्यक्ति
बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस
• दबिश – 44 स्थान • गिरफ्तार – 27 (NDPS 24, आबकारी 3) • वारंट तामिली – 23 (9 स्थायी, 14 गिरफ्तारी, सभी नशे के प्रकरणों में फरार आरोपी) • प्रतिबंधक कार्रवाई – 10 व्यक्ति
महासमुंद पुलिस
• दबिश – 61 स्थान • गिरफ्तार – 22 (NDPS 17, आबकारी 5) • प्रतिबंधक कार्रवाई – 18 व्यक्ति
गरियाबंद पुलिस
• दबिश – 55 स्थान • गिरफ्तार – 11 (NDPS 7, आबकारी 3, आर्म्स 1)
संयुक्त प्रभाव (Overall Impact) • कुल दबिश – 203 स्थान
गिरफ्तारी (कुल 100 आरोपी) • NDPS एक्ट : 70 • आबकारी एक्ट : 20 • आर्म्स एक्ट : 10
वारंट तामिली (कुल 31 आरोपी) • गिरफ्तारी वारंट : 18 • स्थायी वारंट : 13 • सभी नशे के मामलों में फरार चल रहे आरोपी
प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
• कुल 113 व्यक्ति पर कार्रवाई
जब्ती
• गांजा : 16.042 किलो • हेरोइन : 13.06 ग्राम • नशीली दवाइयाँ : 842 कैप्सूल, 100 टैबलेट, 90 इंजेक्शन • शराब : 70.4 लीटर • हथियार : 10 से अधिक चाकू • अन्य : 5 मोबाइल, 1 स्कूटी
इस अभियान का उद्देश्य
• अपराधियों और तस्करों को खिलाफ कड़ी कार्रवाई। • अंतरजिला और अंतरराज्यीय नेटवर्क को ध्वस्त करना। • भविष्य में भी इसी प्रकार कार्रवाई लगातार की जाएगी|
NDPS एक्ट के विषय में एक दिन का सेमिनार भी आयोजित
28 अगस्त को न्यू सर्किट हाउस सिविल लाइन रायपुर में पुलिस और न्यायालय ने संयुक्त एन.डी.पी.एस. एक्ट की जांच को लेकर आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर बी.पी.वर्मा., विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट/एससी-एसटी एक्ट पंकज कुमार सिन्हा, जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्रीमती किरण थवाईत।
जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश गिरीश मण्डावी और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आनंद कुमार सिंह एवं पुलिस उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह मौजूद थे। इसके अलावा जिले के समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अधीक्षक, नगर/उप पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी और प्रत्येक थाना से विवेचक समेत करीब 150 पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
नशा मुक्त करने यह महत्वपूर्ण कदम- न्यायाधीश
इस सत्र में न्यायाधीश बी.पी.वर्मा.ने कहा कि, एन.डी.पी.एस. एक्ट में लगातार कार्रवाई करते हुए रायपुर जिला को नशे से मुक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। रायपुर में फैलते हुए नशे को रोकना न केवल पुलिस व न्यायालय का काम है, बल्कि प्रत्येक समाज के हर नागरिक का जिम्मेदारी है।
सामूहिक रूप से अपनी जिम्मेदारी मानते हुए निर्वहन करने से ही रायपुर को नशे से मुक्ति दिला पाएंगे। नशे के फैलते व्यापार को रोक पाएंगे।