ओवल ऑल बात करें तो 7 सितंबर तक प्रदेश में मानसून का 85 प्रतिशत कोटा पूरा हो चुका है। सामान्य तौर पर औसत 1143.3 मिमी बारिश होती है, जबकि अब तक 981.3 मिमी वर्षा हो चुकी है। इस साल मानसून अगस्त के महीने को छोड़ दें तो अब तक सामान्य रहा है। बलरामपुर में सबसे ज्यादा पानी बरसा
प्रदेश में अब तक 981.3 बारिश हुई है। बेमेतरा जिले में अब तक 465 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 49% कम है। अन्य जिलों जैसे बस्तर, बेमेतरा, जगदलपुर में वर्षा सामान्य के आसपास हुई है।
वहीं, बलरामपुर जिले में 1330.8 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 56% अधिक है। आंकड़े 1 जून से 6 सितंबर 2025 तक के हैं।