छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में PWD की सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में खुलेआम हाईटेक नकल चल रही थी

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बिलासपुर में PWD की सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में खुलेआम हाईटेक नकल चल रही थी। एग्जाम सेंटर के बाहर से एक युवती अपनी बहन को वायरलेस डिवाइस की मदद से आंसर बता रही थी, जिसे NSUI नेताओं ने रंगे हाथों पकड़ा है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक रविवार को रामदुलारे शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल में एग्जाम सेंटर के अंदर परीक्षा एक अभ्यर्थी एग्जाम दे रही थी। वह अपने अंडरगार्मेंट्स में स्पाई कैमरा छिपाकर ले गई थी। प्रश्न पत्र को स्कैन कर अपनी बहन को भेज रही थी। वहीं बाहर बैठी बहन वॉकी-टॉकी की मदद से उत्तर बता रही थी। मामले का भंडाफोड़ होने के बाद नकल का प्रकरण बनाकर युवतियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है।

इस केस पर कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में युवाओं के अधिकारों का हनन हो रहा है। चीट माफिया को संरक्षण दिया जा रहा है, जो बिल्कुल गलत है। इस मुद्दे को विधानसभा में मजबूती से उठाएंगे। सरकार के सरंक्षण के बिना संभव नहीं है।

अब जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, PWD में असिस्टेंट इंजीनियर के 113 पदों के लिए रविवार को व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की ओर से भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। सरकंडा के उच्चतर माध्यमिक शाला में परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक चली।

इसी एग्जाम सेंटर में अभ्यर्थी अनुसूर्या परीक्षा देने आई थी। एग्जाम सेंटर में तय समय से यानी 10:00 बजे परीक्षा शुरू हुई, तभी अनुसूर्या स्पाई कैमरा को अंडरगार्मेंट्स में छिपाकर रखी थी। बाहर बैठी अनुराधा अनुसूर्या के पास रखे कैमरे से प्रश्नों को देख रही थी। गूगल में सर्च कर वॉकी-टॉकी की मदद से आंसर बता रही थी।

परीक्षा संचालक के खिलाफ FIR की मांग

वहीं मामले में बिलासपुर पुलिस ने बताया कि NSUI के माध्यम से जानकारी मिली थी। दोनों लड़कियों को हिरासत में लिया गया है। स्पाई कैमरा और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जब्ती की गई है। NSUI के कार्यकर्ताओं ने युवतियों और परीक्षा संचालक के खिलाफ FIR की मांग की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

केंद्राध्यक्ष ने थाने में दर्ज कराया केस

इधर, व्यापम के अफसरों का कहना है कि परीक्षा केन्द्र परिसर के बाहर नकल में सहायता करने के लिए मौजूद अनुराधा बाई के पास से वॉकी-टॉकी, टैबलेट, ब्लूटूथ डिवाइस और मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। यह स्पष्ट रूप से एक संगठित इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से नकल करने का प्रयास था।

प्रशासन द्वारा नियमानुसार नकल प्रकरण तैयार कर छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) को भेजा गया है। साथ ही सरकंडा थाना पुलिस को सूचित कर FIR दर्ज कराई गई है। जिसके तहत इससे संबंधित व्यक्तियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

अफसर बोले- ‘जीरो टॉलरेंस नीति’ अपनाई गई

अधिकारियों ने कहा कि व्यवसायिक परीक्षा मंडल एवं जिला प्रशासन ने इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लिया गया है। परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ऐसी घटनाओं पर “जीरो टॉलरेंस नीति” अपनाई गई है। भविष्य में भी किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version