सरगुजा जिले के डिगमा में महिला का शव घर में बिस्तर में पड़ा मिला

Chhattisgarh Crimesसरगुजा जिले के डिगमा में महिला का शव घर में बिस्तर में पड़ा मिला है। शुरुआती जांच में महिला की गला दबाकर हत्या की गई है। महिला की मौत शनिवार दोपहर को हो गई थी, लेकिन पुलिस को सूचना करीब 8 घंटे बाद मिली। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, डिगमा के पूर्व सरपंच सुमित्रा देवी की बहू शीला सोन्हा (30) का शव मिलने की सूचना शनिवार रात करीब 8 बजे गांधीनगर पुलिस को मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो शीला सोन्हा का शव बिस्तर में पड़ा मिला। उसके गले में दबाने और खरोच के निशान मिले हैं। घर में पति उमाशंकर सोन्हा (32) नशे की हालत में पड़ा मिला।

पति ने कहा- जानकारी नहीं कैसे हुई मौत

पुलिस ने घर में मौजूद उमाशंकर सोन्हा को हिरासत में लिया। वह नशे की हालत में था। गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि, प्रारंभिक पूछताछ में उसने कहा कि, शीला सोन्हा की मौत कैसे हुई, इसकी जानकारी उसे नहीं है। पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे हिरासत में लिया है। जिस समय शीला सोन्हा की संदिग्ध मौत हुई, परिवार के बाकी सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे।

दादी से खाना मांगने पहुंचे तो घटना का पता चला

शीला सोन्हा अपने पति उमाशंकर सोन्हा और दो बच्चों के साथ अलग रहती थी। उनकी शादी साल 2015 में हुई थी। शीला सोन्हा के बच्चे रात करीब 7.30 बजे खाना मांगने दादी के पास पहुंचे। दादी सुमित्रा देवी ने उनसे पूछा कि तुम्हारी मां ने खाना नहीं बनाया है क्या?

तब बच्चों ने बताया कि, वह बिस्तर से नहीं उठा रही है। जब सुमित्रा देवी ने बेटे के घर जाकर देखा तो शीला सोन्हा मृत पड़ी थी। तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

गला दबाकर हत्या की आंशका, शव पीएम के लिए भेजा

रविवार सुबह फोरेंसिक एक्सपर्ट ने मौके पर पहुंचकर जांच की। फोरेंसिक एक्सपर्ट ब्रिजेश नागवंशी ने बताया कि, प्रारंभिक दृष्टया गला दबाकर हत्या की गई है। उसके गले में दबाने के निशान हैं। चेहरे पर नाखून के निशान भी मिले हैं, जो संभवतः संघर्ष के दौरान आए हैं। फांसी लगाने का कोई निशान नहीं मिला है। घर में सभी सामान व्यवस्थित मिला है।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

पति, परिजनों से पूछताछ कर रही पुलिस

इस मामले में गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि, परिजनों और पति से पूछताछ की जा रही है। शीला सोन्हा और उमाशंकर सोन्हा के दो छोटे बच्चे भी हैं, उससे भी पूछताछ की जाएगी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत के कारण स्पष्ट होने के बाद जांच आगे बढ़ सकेगी।

Exit mobile version