ग्रामीणों ने बताया कि छिछोर उमारिया गांव में लगातार अवैध शराब के कारोबार को देखते हुए गांव की सरपंच रामेश्वरी साव ने एक पहल की है।
जिसमें गांव में कोई भी अवैध रूप से दारू बेचता पाया जाता है तो उसे 21 हजार का जुर्माना देना होगा। साथ ही साथ उसे राशन कार्ड से वंचित कर दिया जाएगा। इसके लिए गांव में मुनादी भी करा दिया गया है।
साथ ही ग्राम छिछोर उमारिया गांव के ग्रामीणों ने पुसौर थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए बताया है कि गांव में एक लंबे अर्से से अवैध शराब की बिक्री के अलावा कच्चा शराब बनाकर लोगों को बेचा जा रहा है। ग्रामीणों ने अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने की मांग की है।
बच्चों पर भी हो रहा असर
ग्रामीणों ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार के चलते गांव का माहौल खराब हो रहा है। साथ ही आए दिन लड़ाई-झगड़ा मारपीट की घटनाएं आम बात हो गई है। अवैध शराब के कारोबार के चलते आपराधिक घटनाओं के अलावा छोटे बच्चों पर भी इसका काफी असर पड़ने लगा है।