तीन दिन से लापता है युवक
संजय यादव मुख्यमंत्री के गृह जिले जशपुर का रहने वाला है। पिता बालेश्वर यादव का परिवार जशपुर के नारायणपुर देरहाखार में रहता है। बेटा संजय बिलासपुर में रह रहा था। उसने एमएससी तक की पढ़ाई की है। वर्तमान में वह कोचिंग कर रहा था बैंक में काम भी कर रहा था।
1 अक्टूबर को उसने अपने पिता बालेश्वर यादव को फोन कर बताया वह घर आ रहा है। देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा तो दूसरे दिन पिता ने उसे फोन लगाया, उन्हें फोन लगातार बंद मिला, जिससे घर वाले घबरा गए। पिता उसे खोजते हुए बिलासपुर आ गए। जहां किराए का मकान में ताला बंद मिला। मोबाइल बंद चालू होने से भटक रही पुलिस
सिविल लाइन CSP निमितेश सिंह ने बताया कि युवक की तलाश जारी है। मोबाइल बंद चालू होने से पुलिस भटक रही है। पुलिस साइबर सेल से तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है। युवक के मोबाइल का लोकेशन कभी बिलासपुर से पेंड्रा-गौरेला में मिलने पर टीम गई थी।
खुद फोनकर पिता से 10 लाख की मांग
शहर में पतासाजी के दौरान पिता बालेश्वर यादव के मोबाइल पर लापता बेटे संजय यादव ने अपने मोबाइल से उन्हें फोन कर कहा 8 से 10 लड़कों ने उसका अपहरण कर लिया है और 10 लाख रुपए फिरौती मांग रहे हैं।
ऐसा उसने कई बार फोन कर पिता को कहा, उसके बाद उसका मोबाइल बंद हो रहा है। पिता ने फिरौती की रकम जमा करने बैंक अकाउंट नंबर मांगा तो वह कहने लगा उसके ही बैंक अकाउंट में जमा दो।