हादसे में दोनों युवकों के सिर में गंभीर चोटें आई थी, जो मौत का कारण बनीं। दोनों युवकों ने हेलमेट भी नहीं पहना था। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि जहां हादसा हुआ वहां से मृतक का घर 500 मीटर ही दूर था। जानकारी के मुताबिक, बिशुनपुर का रहने वाला बाइक सवार वीरेंद्र राजवाड़े (22 साल) अपने रिश्तेदार युवक बसदेयी, सूरजपुर निवासी नरेश राजवाड़े (21 वर्ष) के साथ बाइक से बैकुंठपुर की ओर से वापस बिशुनपुर जा रहे थे।
रात करीब 12.30 बजे नेशनल हाईवे 43 में उनकी बाइक तेज रफ्तार में सड़क किनारे खड़े ट्रक क्रमांक सीजी 15 सीएल 0103 से जा टकराई। हादसे में दोनों सवारों को गंभीर चोटें आईं और दोनों बेहोश हो गए।
हॉस्पिटल पहुंचने से पहले हो गई मौत
घटना की सूचना पर चरचा थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया। हॉस्पिटल में जांच के बाद दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिला है। माना जा रहा है कि तेज रफ्तार में सामने से आ रहे किसी वाहन की लाइट के कारण युवक सड़क किनारे खड़ी ट्रक को नहीं देख सके और तेज रफ्तार में ट्रक के साइड से जा टकराए। हादसे में मृत युवक बीरेंद्र राजवाड़े का घर घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर ही है। वे घर पहुंच पाते, इससे पहले ही हादसा हो गया। चरचा पुलिस मामले की जांच कर रही है