छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ के आह्वान पर 25 अक्टूबर से प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन चक्काजाम शुरू हो गया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ के आह्वान पर 25 अक्टूबर से प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन चक्काजाम शुरू हो गया है। कोरबा जिले के पाली स्थित डुमरकछार में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ड्राइवरों ने यातायात पूरी तरह रोक दिया। सुबह से ही सैकड़ों ट्रक, बस और अन्य वाहन सड़क पर खड़े कर दिए गए, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

इस चक्काजाम के कारण यात्रियों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई वाहन चालक और आम नागरिक सड़क किनारे फंसे रहे। कोरबा, कटघोरा, पाली और बिलासपुर रोड पर लंबा जाम देखा गया, जिससे यात्री बसें और मालवाहक वाहन घंटों तक फंसे रहे।

11 सूत्रीय मांगों को लेकर किया जाम

आवश्यक सेवाएं भी आंशिक रूप से प्रभावित हुईं। प्रशासन ने मौके पर पुलिस बल तैनात कर स्थिति पर नजर बनाए रखी है। महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि जब तक राज्य सरकार उनकी 11 सूत्रीय मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लेती, आंदोलन जारी रहेगा।

शराबबंदी, ड्राइवर दिवस घोषित करने की मांग

उनकी प्रमुख मांगों में शराबबंदी लागू करना, ड्राइवर आयोग व सुरक्षा कानून लागू करना, ड्राइवर वेलफेयर बोर्ड का गठन और 1 सितंबर को ‘ड्राइवर दिवस’ घोषित करना शामिल है। महासंघ ने ओडिशा सरकार के ड्राइवर सुरक्षा और कल्याण से जुड़े निर्णयों का हवाला देते हुए छत्तीसगढ़ सरकार से भी ऐसे ही कदम उठाने की अपील की है।

इन मांगों को लेकर जिला और ब्लॉक स्तर पर पदाधिकारियों के नेतृत्व में वाहनों पर पैम्फलेट चिपकाकर संगठन की जानकारी दी गई थी।

Exit mobile version