दुर्ग जिले के पाटन में एक युवक का शव बरगद के पेड़ से लटका हुआ मिला

Chhattisgarh Crimesदुर्ग जिले के पाटन में एक युवक का शव बरगद के पेड़ से लटका हुआ मिला। 29 अक्टूबर की सुबह ग्राम पंचायत पंदर के खेल मैदान में लोगों ने जब लाश लटकते देखी तो पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर ही युवक का मोबाइल, बाइक और अन्य सामान भी पड़ा था। मामला पाटन थाना क्षेत्र का है। मृतक की पहचान अरुण कुमार साहू (22 साल) के रूप में हुई है जो इलेक्ट्रिशियन है और ग्राम कुम्हली का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि युवक ने अपने गांव से करीब 18-20 किलोमीटर दूर इस जगह पर आत्महत्या की है। पुलिस के मुताबिक, मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ी हो सकता है। ग्रामीणों ने बरगद के पेड़ पर लटके देखा शव

 

सुबह-सुबह जब ग्रामीण खेल मैदान की ओर गए तो उन्होंने पेड़ पर लटके शव को देखा और इसकी सूचना तुरंत पाटन पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल से युवक की मोटरसाइकिल, पर्स समेत अन्य सामान भी बरामद हुए हैं।

 

रायपुर में करता था काम, त्योहार में आया था गांव

 

पड़ोसियों के मुताबिक, मृतक अरुण रायपुर में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था और वहीं किराए के मकान में रहता था। हाल ही में त्योहार मनाने अपने गांव आया हुआ था।

 

लोगों ने बताया कि वह 10वीं-12वीं तक पढ़ाई किया था। उसके पिता ने भी करीब पांच-छह साल पहले आत्महत्या की थी। फिलहाल परिवार में मां और एक बहन हैं। गांव के लोगों ने कहा कि फोन में रहता था बिजी

 

गांव के लोगों ने बताया कि इधर आकर कुछ समय से अरुण फोन में ज्यादा व्यस्त रहने लगा था। गांव में लोगों से ज्यादा मेलजोल नहीं रखता था और दिनभर मोबाइल में व्यस्त रहता था। घटना से एक दिन पहले दोपहर करीब 2 बजे वह घर से निकला था।

 

रात में उसके घर वालों ने लगातार फोन किया, पड़ोसियों ने भी फोन किया लेकिन उसने रात के 9 बजे तक किसी का फोन नहीं उठाया। अगले दिन उसके मोबाइल से पुलिस ने फोन कर आत्महत्या की जानकारी दी। प्रेम-प्रसंग की जताई जा रही संभावना

 

ग्रामीणों और परिचितों का कहना है कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हो सकता है। पुलिस ने भी शुरुआती जांच में इसी एंगल पर बात कही है। पाटन थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक ने ग्राम खोपली (थाना जामगांव) क्षेत्र में बरगद के पेड़ पर फांसी लगाई है।

 

अभी आत्महत्या के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और मोबाइल फोन जब्त कर उसकी जांच की जा रही है ताकि घटना के पीछे की असली वजह सामने आ सके।

Exit mobile version