बिलासपुर में बेस-कीमती विवादित जमीन के सीमांकन को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया

Chhattisgarh Crimesबिलासपुर में बेस-कीमती विवादित जमीन के सीमांकन को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि भू-माफिया के इशारे पर आरआई ने शार्ट नोटिस में जमीन का सीमांकन करा दिया। जबकि, मौके पर सीमांकन के लिए आवेदन देने वाला पक्षकार भी नहीं था। इसे लेकर लोगों ने विरोध किया। लेकिन, इसके बाद भी आरआई ने जमीन का सीमांकन कर दिया।

दरअसल, जूना बिलासपुर पटवारी हल्का के करबला में कोदू होटल चौक के पास करोड़ों रुपए की बेस-कीमती जमीन है। यहां नीलम कश्यप सहित अन्य की करीब एक एकड़ जमीन है। वहीं पास शिवप्रताप साव की भी पुरानी जमीन है। आरोप है कि शिव प्रताप साव की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। इसके चलते साव परिवार के वारिसों की तरफ से जमीन का सीमांकन कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया है।

रात में नोटिस, सुबह किया सीमांकन

स्थानीय लोगों का आरोप है कि, आरआई मनीष शुक्ला जमीन माफियाओं के दबाव में काम कर रहा है। उन्होंने रात में आसपास के पक्षकारों को नोटिस दिया, जिसके बाद सुबह जमीन का सीमांकन कराने पहुंच गए। तय प्रक्रिया के तहत सूचना नहीं देने पर स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया।

इसके बाद भी उन्होंने जमीन का सीमांकन कर दिया, जिससे समस्त पक्षकार असंतुष्ट हैं और सीमांकन के विरुद्ध न्यायालय में जाने की बात कही जा रही है।

दूसरे पक्ष ने कहा- नियमों के तहत हुआ सीमांकन

वहीं, शिवप्रताप साव और परिवार के लोगों का कहना है कि, उनकी जमीन पर कुछ लोगों ने अपनी जमीन का खसरा बैठा लिया है और अवैध रूप से काबिज हैं। इसी विवाद को लेकर उन्होंने तहसील कार्यालय में सीमांकन के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था, जिसके बाद नियमानुसार सभी पक्षकारों को तीन बार नोटिस दिया गया है। इसके बाद ही जमीन का सीमांकन किया गया है। अब अवैध कब्जाधारी बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।

Exit mobile version