
भारतीय वायु सेना के विशेष फाइटर जेट्स रायपुर पहुंच चुके हैं। नवा रायपुर के सेंध तालाब के ऊपर एयर शो होगा। इस शो में 9 हॉक एमके-132 फाइटर जेट्स एक साथ आसमान में उड़ान भरेंगे और “बॉम्ब बर्स्ट”, “हार्ट इन द स्काई” और “एरोहेड” जैसे रोमांचक फॉर्मेशन पेश करेंगे।
ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी सूर्यकिरण टीम को लीड करेंगे। स्क्वॉड्रन लीडर गौरव पटेल भी टीम का हिस्सा है। खास बात है कि गौरव छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि ये शो उनके लिए बेहद खास है। वहीं फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू उड़ते विमानों और जमीन पर मौजूद दर्शकों के बीच सेतु होगी। वे कमेंट्री की जिम्मेदारी संभालेंगी।
शो की कमान ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी के हाथों में
सूर्यकिरण टीम को लीड करने वाले ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि ‘लीड करने में बहुत ज्यादा एफर्ट, प्रैक्टिस और डिसिप्लिन चाहिए। जो बाकी लोग हैं वो हम पर काफी ज्यादा ट्रस्ट करके सारे कमांड्स को फॉलो करते हैं। इस टीम को लीड करना मेरे लिए गर्व की बात है। पिछले एक साल से मैं टीम को लीड कर रहा हूं, मैं अब तक 50-60 शो कर चुका हूं।’