छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। रविवार दोपहर लगभग 1:45 बजे गोगुंडा के जंगल पहाड़ी इलाके में नक्सलियों के लगाए गए IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) की चपेट में आने से CRPF की 74वीं बटालियन का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना फूलबगड़ी थाना क्षेत्र की है। घटना उस वक्त हुई, जब सुरक्षा बल इलाके में एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी पर निकले थे। बताया जा रहा है कि जवान फिरोज खान जैसे ही पगडंडी से आगे बढ़ा, अचानक जमीन के नीचे दबे प्रेशर IED पर पैर पड़ गया, जिससे जोरदार धमाका हुआ।

 

घटना के बाद घायल जवान को तत्काल साथी जवानों ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और पास के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद घायल जवान को तत्काल हेलिकॉप्टर से एयर लिफ्ट कर रायपुर भेजा गया। आसपास के क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात कर सर्चिंग अभियान को और तेज कर दिया गया है।

Exit mobile version