
पत्थर मारकर बाहर बुलाया, कहा- बात करनी है
दरअसल, रविवार देर रात योगेश अपने घर पर था। इस दौरान तुषार नेताम अपने दोस्त तिलक वैष्णव और नाबालिग के साथ पहुंचा। बंद दरवाजे पर पत्थर मारकर उसे बाहर बुलाया। जब योगेश बाहर निकला तो आरोपियों ने कहा कि आओ न बात करना है बोलकर अपने साथ घर से कुछ दूर ले गए। जहां उनमें पत्नी पर कमेंट और लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो चाकू से किया हमला, मौके से फरार
विवाद इतना बढ़ गया तीनों ने मिलकर योगेश पर चाकू से हमला कर घायल दिया और फरार हो गए। घायल को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और हत्या का मामला दर्ज कर नाबालिग सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पत्नी ने बताई घटना की पूरी कहानी
मृतक की पत्नी पार्वती सोनकर ने रिपोर्ट में बताया कि रात के करीब 10.30 बजे मैं अपने बच्चों के साथ खाना खाकर उठ रही थी। उसी दौरान पति योगेश विश्वकर्मा घर आया और घर का दरवाजा बंद कर लिया। तभी एक व्यक्ति बाहर से पत्थर फेंका। इसके बाद पति दरवाजा खोलकर बाहर निकला। तभी घर के दस कदम दूर पर तीन लड़के खड़े थे।
हमले के बाद अधमरा छोड़ भागे आरोपी
इसके बाद तीनों से विवाद हो गया और मारपीट के बाद धारधार हथियार से पति पर हमला कर दिए। पति को अधमरा छोड़कर भाग गए। खून से लथपथ पति घर की तरफ आया और बाहर ही गिर गया। आस-पास के लोगों की मदद से जिला अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।