
कार की तलाशी के दौरान सीट के नीचे एक सीक्रेट चैंबर मिला। चैंबर में ताला लगा हुआ था, जिसे खोलने पर पुलिस को 500 और 100 रुपए के नोटों के बंडल में कुल 3 करोड़ रुपए नकद मिले। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई। कैश गिनने के लिए बालोद पुलिस ने एसबीआई बैंक से नोट गिनने की मशीन मंगवाई थी। रायपुर से नागपुर ले जाया जा रहा था कैश
पुलिस के अनुसार, कार रायपुर से महादेव घाट मार्ग होते हुए, दुर्ग-रनचिराई मार्ग से अंदरूनी रास्तों का उपयोग करते हुए नागपुर की ओर जा रही थी। पैसे के उपयोग या स्रोत को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है।
एसडीओपी राठौर ने बताया कि, फिलहाल जांच जारी है। आगे की कार्रवाई के लिए मामला आयकर विभाग (आईटी) को सौंपे जाने की तैयारी की जा रही है।