पीपीएलPPL2025 डे-नाईट क्रिकेट मैच का भव्यअनुपम आयोजन

महासमुन्द (छग क्राईम्स )

पिथौरा

 

 

जो थककर भी ना रुके वहीं बाजीगर होता है ‘”झुChhattisgarh Crimes

कें नहीं मुश्किलों में वही सिकंदर होता* है:शिखा दास**

 

**प्रेस क्लब से वरिष्ठ पत्रकार रजिन्दर शिखा ताराचंद ललित* मंचस्थ रहें

 

 

नगर के शहीद भगत सिंह खेल मैदान में चल रहे पीपीएल 2025 डे नाईट मैच के उद्घाटन अवसर पर प्रेस क्लब पिथौरा के सदस्यों ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर राज्य गीत में शामिल हुए।*

 

💹इस दौरान प्रेस क्लब के ताराचंद पटेल शिखा दास एवम ललित मुखर्जी विशेष रूप से उपस्थित थे।

💥 *उद्घाटन अवसर पर प्रेस क्लब की वरिष्ठ पत्रकार कवियित्री शिखा दास ने अपनी* ओज कविताओं से खिलाड़ियों का हौसला आफजाई करते हुए बोलीं कि हारना सबसे बुरी विफलता नहीं है कोशिश ना करना ही सबसे बड़ी विफलता हैं ।जीत जाना ही जीवन नही है बार बार पराजित होकर भी हौसले से उठ जाने में मजा है जीवन में हम जिस भी किरदार में हैं हमें ईमानदारी से बखूबी अपनी भुमिका का निर्वहन करना चाहिए उच्चतम आकांक्षाओं के साथ शिखर को छुने का प्रयास जारी रखें ^जो *थक कर भी ना रूके वहीं बाज़ीगर होता है जो झुकें नहीं मुश्किलों में वहीं* *सिकंदर होता है^*

*अंधेरों में भी रास्ते मिल जाते हैं जब संघर्ष की लौ जलती रहती हैं*

 

 

 

 

💥ताराचंद पटेल ने सभी खिलाड़ियों और आयोजक टीम का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि प्रतियोगिताएं हार जीत के लिए ही होती है इसमें एक हारता है दूसरा जीतता है इसका मतलब यह नही है कि हारने वाली टीम कमजोर है बल्कि इसका मतलब यह है कि विजयी टीम तात्कालिक रूप से फार्म में है और उसके खिलाड़ियों के तात्कालिक प्रदर्शन अच्छा है।इसलिए किसी को निराश होने की जरूरत नही है।श्री पटेल ने सभी खिलाड़ियों एवम आयोजको को बधाई दी।

💥प्रेस क्लब के युवा सदस्य ललित मुखर्जी ने खिलाड़ियों से कहा कि आप सब बहुत अच्छा खेल रहे है।ऐसे आयोजनों से ही जिला सम्भाग और प्रदेश से राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी सामने आते है।इसलिए ऐसे आयोजन आवश्यक है हम मीडिया के माध्यम से खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते रहते है।

 

 

हम चाहते है कि हमारे जिले के खिलाड़ी हमारी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बने।

 

💥अंत मे प्रेस क्लब अध्यक्ष रजिन्दर खनूजा ने सभी आयोजको को बधाई देते हुए खास कर प्रमुख आयोजको में आकाश अग्रवाल रमेश सिन्हा सुरेश ठाकुर पार्षद द्वय कौशल मानिकपुरी एवम प्रेमरंजन भीमा रौतिया सहित अविनाश पटेल एवम सभी आयोजको को सफल आयोजन की बधाई देते हुए भविष्य में भी इस तरह के आयोजन कर खेल एवम खिलाड़ियों को आगे लाते रहे जिसकी आज के युग मे महती आवस्यकता भी है।

 

 

ज्ञात हो कि आईपीएल की तर्ज पर पिथौरा में सबसे पहले पीपीएल नाम से क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारम्भ की गई थी।

💥आयोजक टीम के सदस्य सुरेश सिंह ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 120 खिलाड़ी भाग ले रहे है।इन खिलाड़ियों को 8 टीमो में बांटा गया है।प्रतिदिन 2 मैच कराए जा रहे है ये मैच 16 नवम्बर से 23 नवम्बर तक खेले जाएंगे।वम्बर तक खेले जाएंगे।

Exit mobile version