
सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ के सरपंच सोनू सिंह सहित कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत बच्चे को मनेंद्रगढ़ के स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे की हालत अभी स्थिर और स्वस्थ बताई जा रही है। महिला बाल विकास विभाग कर रहा बच्ची की देखभाल
इस घटना की जानकारी मिलने पर शहर के कई लोग बच्ची को गोद लेने के लिए आगे आए हैं। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
महिला बाल विकास विभाग के जिला अधिकारी आर.के. खाती ने बताया कि बच्चे का इलाज पूरा होने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने बच्चे की देखभाल के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।