
कन्हैया नवरंग शराब के नशे में घर लौटा, जहां भोजन को लेकर उसका आरोपी पामेश नवरंग से विवाद हो गया। विवाद के दौरान आरोपी पामेश ने खाना बनाने में इस्तेमाल होने वाली अधजली लकड़ी से कन्हैया नवरंग के सिर के पीछे वार किया।
इस गंभीर चोट के कारण कन्हैया की मौत हो गई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया था। घटना में प्रयुक्त लकड़ी और आरोपी के पहने कपड़े विधिवत जब्त किए गए। आरोपी को 2 मार्च 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था।