
जानकारी के अनुसार, ग्राम सकोला निवासी किसान वेंकटेश मार्को डिंडौरी से अपने घर लौट रहे थे। थकान महसूस होने पर उन्होंने पेंड्रा-दुबटिया रोड स्थित फरमानिया हार्डवेयर के सामने अपनी कार खड़ी कर आराम करना शुरू किया।
कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त
रात लगभग 11:10 बजे, दुबटिया की ओर से आ रही एक अन्य कार के चालक ने लापरवाही और तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए खड़ी कार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि किसान की कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई और कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, वाहन को काफी नुकसान पहुंचा है। इस मामले में पेंड्रा थाने में अपराध दर्ज कर लिया गया है।