
होरी लाल साहू (35 साल) निवासी, मार्ता बलौदाबाजार
अजय साहू (36 साल) निवासी, मार्ता बलौदाबाजार
तीसरे की पहचान जारी
जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रक हटाए गए
बताया जा रहा है दोनों गाड़ी की रफ्तार तेज थी। आमने सामने की टक्कर हुई है। मृतकों में 2 एक ही ट्रक सवार थे। एक अन्य की पहचान अभी बाकी है। सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग और चारामा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने और यातायात बहाल करने का प्रयास शुरू किया।
पुलिस के मुताबिक, जेसीबी और अन्य भारी मशीनों की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रकों को सड़क से हटाने का काम किया गया, ताकि यातायात सामान्य हो सके। मामले की जांच की जा रही है और मृतकों की पहचान के साथ-साथ आगे की कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है। इसी रास्ते में पहले भी हुआ हादसा
बता दें कि इसी स्थान पर दो दिन पहले भी एक युवक की कार की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। इस घटना ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा व्यवस्था और दुर्घटनाओं की रोकथाम पर सवाल खड़े कर दिए हैं।