कवर्धा जिले में एक हिरण के बच्चे को कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया

Chhattisgarh Crimesकवर्धा जिले में एक हिरण के बच्चे को कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया। शहर के नजदीक जंगल से भटककर भोरमदेव पैलेस के पीछे हिरन का बच्चा पहुंचा था। जिसे लावारिस कुत्तों ने काटा और नाखुन से नोंचकर नुकसान पहुंचाया।

इसकी जानकारी आसपास के लोगों ने वन विभाग को दी। जिसके बाद टीम तुरंत मौके पर पहुंची। हमले में गंभीर रूप से जख्मी हिरण को वन विभाग की तत्परता से सुरक्षित बचा लिया गया है।

वन विभाग ने तत्काल किया रेस्क्यू

मामले की जानकारी मिलते ही डीएफओ के निर्देश पर वनकर्मी नारायण ठाकुर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल हिरण को रेस्क्यू कर तत्काल पशु चिकित्सालय पहुंचाया गया।

बताया जा रहा है कुत्तों ने हिरण को कई स्थानों पर नोच खाया था, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया था।

घायल हिरण का इलाज जारी

पशु चिकित्सकों की देखरेख में हिरण का इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार हिरण की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, हालांकि उसे निगरानी में रखा गया है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वन्यजीव दिखने पर उन्हें नुकसान न पहुंचाएं और ऐसी किसी भी स्थिति में तुरंत विभाग को सूचना दें।

Exit mobile version