अंबिकापुर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वागत में आए युवाओं का स्टंट करते वीडियो सामने आया

Chhattisgarh Crimesअंबिकापुर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वागत में आए युवाओं का स्टंट करते वीडियो सामने आया है। 23 जनवरी की शाम बघेल भागवत कार्यक्रम में शामिल होने अंबिकापुर पहुंचे थे। जहां 15 अलग-अलग गाड़ियों का काफिला लेकर युवा उनके स्वागत के लिए गांधी चौक पहुंचे, वहां भूपेश बघेल का स्वागत किया गया। स्वागत के बाद शहर भर में युवक स्टंट करते हुए गाड़ी में लटककर वापस लौटे, शोर मचाते हुए उन्होंने मोबाइल निकालकर रील भी बनाया। स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल किया है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 फोर व्हीलर जब्त की है। अन्य गाड़ियों की तलाश जारी है। वहीं, संबधित युवाओं के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी है। किन युवाओं पर कार्रवाई, ये सार्वजनिक नहीं

 

स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला और सरगुजा पुलिस को भी टैग किया। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया है। वाहन चालकों के खिलाफ BNS एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

 

बताया जा रहा है 15 गाड़ियों में 80 से ज्यादा युवा शामिल होने आए थे। इनमें से करीब एक दर्जन वाहनों में सवार होकर निकले युवकों ने गाड़ियों में लटककर स्टंट किया।

 

नंबर के आधार पर 8 गाड़ियां जब्त की गई है, अन्य गाड़ियों की तलाश जारी है। हालांकि किन युवाओं पर कार्रवाई हुई इसकी जानकारी पुलिस ने सार्वजनिक नहीं की है। भागवत में शामिल होने आए थे भूपेश बघेल

 

सरगांव नरेश विंदेश्वर शरण सिंहदेव (विंक्की बाबा) ने सरगांव द पैलेस रिसॉर्ट में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का आयोजन कराया था। जिसमें शामिल होने भूपेश बघेल पहुंचे थे। इस दौरान पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, खाद्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष गुरप्रीत सिंघ बाबरा भी मौजूद रहे।

 

तभी शहर के युवाओं ने शाम 5 बजे गांधी चौक पर बघेल का स्वागत किया। शहर के गांधी चौक, आकाशवाणी चौक से नगर निगम होते हुए गाड़ियों का काफिला वापस निकला तभी युवाओं ने हुड़दंगी की लटककर स्टंट करते दिखे।। पुलिस ने जब्त की गाड़ियां, FIR दर्ज

 

सरगुजा आईजी दीपक कुमार झा ने मामले में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। थाना कोतवाली पुलिस टीम ने रैली में शामिल वाहनों की तलाश शुरू की और 8 वाहनों को जब्त किया।

 

जब्त वाहनों में इनोवा, स्कॉर्पियो, अर्टिगा शामिल हैं। सभी 8 वाहनों के चालकों के खिलाफ BNS की धारा 125, 281, 285, 3 (5) एवं धारा 184 मोटरयान अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

 

पुलिस सभी वाहनों के चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई कर रही है। रैली में शामिल अन्य वाहनों की तलाश की जा रही है।

 

हुड़दंगियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

 

सरगुजा SSP राजेश अग्रवाल ने कहा कि वाहनों से स्टंट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होेगी। पूर्व में स्कूल संचालकों की बैठक लेकर चेताया गया है कि फेयरवेल पार्टी के दौरान छात्र भी वाहनों से स्टंट करते मिले तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

Exit mobile version